Bird’s life

पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं।

यदि वे परेशानी में हैं, तो हमें पता है

कि हम जल्द ही मुसीबत में पड़ जाएंगे

पक्षियों को बचाओ

Life

अच्छे और बुरे की पहचान कराती है जिन्दगी,
एक पल हंसाकर दुसरे पल रुलाती है जिन्दगी,
छोडो शिकवे गिले और हंसकर गुजार लो,
वर्ना चाहतें दिल में रह जाती है और
सबकुछ छोड़कर चली जाती है जिन्दगी !!

Life

ये सोच है हम इंसानों की
की एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही चमकता है !!